प्रयागराज : शिवकुटी थाने में आवास एवं विकास परिषद निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके अवर अभियन्ता के खिलाफ ठेकेदारों से लाखों रुपए की वापसी न कराए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि विभाग के वर्तमान अवर अभियन्ता आशीष वर्मा की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। यह जानकारी शनिवार को एसीपी सिविल लाइंस ने दी।
सहायक पुलिस आयुक्त श्यामजीत प्रमिला सिंह ने बताया कि आवास विकास परिषद निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश प्रयागराज के सेवानिवृत्त हो चुके अवर अभियन्ता नारायण प्रसाद पुत्र स्वर्गीय कल्लू राम निवासी लाल बहादुर शास्त्री नगर शाह एलियास पीपलगांव थाना धूमनगंज के खिलाफ इसी विभाग के अवर अभियन्ता आशीष वर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
शिवकुटी थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक आशीष वर्मा ने आरोप लगाया है कि नारायण प्रणाद के प्रयागराज निर्माण इकाई में तैनाती के दौरान ठेकेदारों का अग्रिम कार्य समायोजन न कराए जाने के कारण उनके विरूद्ध यह मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें बताया कि यहां तैनाती के दौरान ठेकेदारों को अग्रिम धनराशि 4149984.00 दिया गया था, जिसकी वापसी के लिए कई बार पत्र भेजा गया। इस सम्बंध में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया। विभाग के लाखों रुपए वापस न कराए जाने के कारण नारायण प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। पुलिस इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal