शिमला : मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ शिमला पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना बालूगंज पुलिस ने स्पेशल सेल के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर शोघी के समीप तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 21.07 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने इस कार्रवाई को शुक्रवार रात उस समय अंजाम दिया जब स्पेशल सेल व बालूगंज पुलिस की टीम हाईवे पर गश्त कर रही थी। मौके पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया और तलाशी के दौरान उनके पास से चिट्टा बरामद किया गया। इस पर थाना बालूगंज में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं 21 और 29 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक की पहचान अनुज कुमार दुग्गल निवासी गांव रावली पोस्ट वाकनाघाट तहसील कंडाघाट जिला सोलन के रूप में हुई है जिसकी उम्र 41 वर्ष है। अन्य दो आरोपी पंजाब के अमृतसर जिले से हैं। इनमें एक छोटू पाल सिंह (39) और तीसरा आरोपी अगंद सवरवाल (27) वर्ष है।
पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेशनकर रिमांड पर लिया जाएगा। इनसे यह पता लगाया जाएगा कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई और किसे सप्लाई की जानी थी। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं सक्रिय है।
 Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
				 
						
					 
						
					