देहरादून : राज्य की एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार किया गया है। जनपद उधम सिंह नगर के थाना रुद्रपुर क्षेत्र से करीब 40 लाख रूपये की हेरोइन के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर की ओर से ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये एसटीएफ ( एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को राज्य के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह व सीओ आर.बी. चमोला के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में देर शाम अभियान चलाया।
एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की ओर से थाना रुद्रपुर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए रोडवेज के सामने गांधी पार्क के गेट नंबर 2 के पास से एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से कुल 135 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान धर्मवीर गंगवार, पुत्र सोहनलाल, निवासी निस्बी, थाना मिलक, जनपद रामपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह हेरोइन मीरगंज (बरेली) से लाकर रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था। आरोपित से मिली जानकारी के आधार पर अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। यदि नशा तस्करी की जानकारी मिले तो तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्रवाई जारी रखे रहेगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal