नई दिल्ली : 15 जून (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने भारत की आधिकारिक स्थिति से इतर इज़रायल की ओर से ईरान की भूमि पर किए गए हालिया हमलों और लक्षित हत्याओं की तीव्र निंदा की है। पार्टी के संचार महासचिव जय राम रमेश ने कहा कि यह हमला क्षेत्रीय अस्थिरता को बढ़ाएगा और वैश्विक शांति के लिए गंभीर खतरा है।
उन्होंने एक्स पर जारी बयान में कहा कि यह ईरान की संप्रभुता का उल्लंघन है और ऐसी सैन्य कार्रवाइयां आगे के संघर्ष की जमीन तैयार करती हैं। कांग्रेस का मानना है कि कूटनीति, संवाद और अंतरराष्ट्रीय सहयोग ही एकमात्र टिकाऊ रास्ता है। हिंसा से कोई समाधान संभव नहीं।
जयराम रमेश ने आगाह किया कि यदि यह टकराव जारी रहा, तो पहले से संवेदनशील पश्चिम एशिया क्षेत्र व्यापक युद्ध की ओर बढ़ सकता है, जिससे मानवीय और आर्थिक तबाही तय है। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वह इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाए और सभी कूटनीतिक साधनों का उपयोग करते हुए तनाव कम करने की दिशा में ठोस पहल करे।
कांग्रेस ने यह भी कहा कि भारत के ईरान से सभ्यतागत संबंध रहे हैं और हाल के दशकों में इज़रायल से रणनीतिक रिश्ते भी मजबूत हुए हैं। इस अनूठी स्थिति में भारत की भूमिका एक शांति-पुल के रूप में होनी चाहिए। साथ ही पार्टी ने कहा कि पश्चिम एशिया में लाखों भारतीय नागरिक रहते और काम करते हैं। इसलिए वहां शांति केवल भू-राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि भारत के लिए एक राष्ट्रीय हित भी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal