बालोतरा : बालोतरा क्षेत्र में सोमवार शाम एक युवा डॉक्टर ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना बालोतरा रेलवे स्टेशन से करीब 12 किलोमीटर दूर रेलवे फाटक के पास हुई। पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बालोतरा थाने के सहायक उप निरीक्षक करनाराम ने बताया कि मृतक की पहचान कालूड़ी निवासी डॉ. प्रदीप सिंह राजपुरोहित (35) के रूप में हुई है। छह वर्ष पूर्व उनका विवाह हुआ था। परिवारजनों के अनुसार वे लंबे समय से मानसिक तनाव और अवसाद से जूझ रहे थे। एमबीबीएस की डिग्री होने के बावजूद वे किसी भी पेशेवर कार्य से नहीं जुड़ पाए थे, जिससे वे अत्यधिक चिंतित और अवसादग्रस्त रहते थे।
पुलिस के अनुसार सोमवार शाम करीब 5 बजे प्रदीप घर से निकले और रेलवे ट्रैक की ओर चले गए। शाम 7:12 बजे जब जोधपुर से बाड़मेर जा रही कालका एक्सप्रेस फाटक के पास पहुंची, तो वे अचानक पटरियों पर लेट गए। ट्रेन के गुजरते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया, जिससे उनकी पहचान भी कठिन हो गई।
घटना की सूचना पर बालोतरा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और शव के अवशेष एकत्र कर चादर में लपेटकर पोस्टमार्टम के लिए बालोतरा अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाए। इस दुर्घटना के कारण रेल यातायात लगभग 25 मिनट तक बाधित रहा।
परिजनों का कहना है कि डॉ. प्रदीप मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से अवसादग्रस्त थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal