भागलपुर : जिले के मधुसूदनपुर थाना अंतर्गत अवैध 234 ग्राम ब्राउन शुगर, डिजिटल तराजू, हथियार, मोटरसाइकिल एवं 4,38,990 रूपया नगद के साथ 03 व्यक्ति को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को डीएसपी राकेश कुमार ने दी।
डीएसपी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी के लिए सघन गश्ती एवं चोरी, छिनतई के हॉट स्पॉट पर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में भागलपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मधुसुदनपुर थाना अंतर्गत ग्राम मनसर का रहने वाला मिथलेश यादव उर्फ साबो यादव अपने पुत्रों के साथ मिलकर अपने घर से ब्राउन शुगर एवं हथियार का व्यापार करता है।
सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक, नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर-2 के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मनसर स्थित मिथलेश कुमार उर्फ साबो यादव के घर पर छापेमारी करने पर कुल 234 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर, 02 देशी कट्टा, 06 जिंदा कारतूस, 01 डिजिटल तराजू, 03 मोटरसाइकिल एवं 4,38,990 रुपया नगद जब्त किया गया तथा इस आरोप में मिथलेश यादव उर्फ साबो यादव सहित कुल 03 व्यक्तियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मधुसुदनपुर थाना में सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया तथा अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्तियों में मिथलेश यादव उर्फ साबो यादव, विशाल कुमार और हिटलर शामिल है। छापेमारी दल में सफदर अली थानाध्यक्ष मधुसुदनपुर थाना, पुलिस अवसर निरीक्षक, राहुल कुमार सहित सशस्त्र बल मधुसुदनपुर थाना शामिल थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal