नई दिल्ली : डीमर्जर के जरिए सीमेंस लिमिटेड से अलग होने वाली उसकी पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी सीमेंस एनर्जी इंडिया लिमिटेड के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जबरदस्त एंट्री की। इसी साल 7 अप्रैल को हुए डीमर्जर के दिन सीमेंस एनर्जी इंडिया लिमिटेड के शेयर का भाव 2,350 रुपये था। आज बीएसई पर इसकी एंट्री 2,850 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर इसकी एंट्री 2,840 रुपए के स्तर पर हुई।
स्टॉक मार्केट में एंट्री करने के बाद शुरुआती कारोबार में ही कंपनी के शेयर उछल कर 2,982 रुपये के अपर सर्किट लेवल तक पहुंच गए। हालांकि कुछ देर बाद मुनाफा वसूली के चक्कर में हुई बिकवाली की वजह से कंपनी के शेयर के भाव में गिरावट भी आई। दोपहर 12 बजे तक का कारोबार होने के बाद सीमेंस एनर्जी के शेयर 2,815.10 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह अभी तक कंपनी के निवेशकों को 13.59 प्रतिशत का फायदा हो चुका है।
दावा किया जा रहा है कि सीमेंस एनर्जी इंडिया लिमिटेड अपनी मजबूत स्थिति के कारण आने वाले दिनों में देश की प्रमुख ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन इक्विपमेंट कंपनी बन सकती है। जानकारों का कहना है कि कंपनी के पास पहले से मौजूद ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन से संबंधित वर्क आर्डर और संचालनगत कुशलता की वजह से 2026-27 तक सीमेंस एनर्जी इंडिया लिमिटेड का ईपीएस (अर्निंग पर शेयर) 40 प्रतिशत से अधिक की वार्षिक चक्रवृद्धि दर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ सकता है।
धामी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत धामी का कहना है कि अपने बड़े प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की वजह से कंपनी की वैल्यू में लगातार तेजी आने की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही ये कंपनी डीकार्बनाइजेशन, ग्रेड ऑटोमेशन, ईपीसी सर्विसेज, क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे फील्ड में काफी काम कर रही है। इसका फायदा इस कंपनी को लगातार मिलने वाला है। ऐसे में आने वाले दिनों में सीमेंस एनर्जी इंडिया लिमिटेड के शेयर मूल्य में तेजी आने की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि किसी भी निवेशक को निवेश योजना बनाने के पहले अपने निवेश सलाहकार से विचार-विमर्श जरूर करना चाहिए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal