ढाका में विवि छात्रों के निष्कासन का विरोध, सड़क कर दी जाम

ढाका : बांग्लादेश की राजनीति में हावी छात्रों का असर हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। जुल्म और सितम के खिलाफ विद्रोह का झंडा बुलंद कर निर्वाचित सरकार की विदाई की जा चुकी है। उसके बाद बनी अंतरिम सरकार आगामी राष्ट्रीय चुनाव की तारीख के संकट से जूझ रही है। कुछ विश्वविद्यालयों के छात्रों को परीक्षा में कम अंक आने पर निष्कासन का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह ऐसे छात्रों के धैर्य का बांध टूट गया और वह सड़क पर उतर आए। इससे जाम लग गया।

ढाका ट्रिब्यून अखबार की वेबसाइट पर उपलब्ध खबर के अनुसार, यूनाइटेड इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (यूआईयू) के छात्रों के एक समूह ने आज सुबह राजधानी ढाका के भटारा नटुन बाजार इलाके में मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इन लोगों ने अंतिम वर्ष के 26 ऑनर्स छात्रों को निष्कासित किए जाने का विरोध किया। जाम के कारण कुरील विश्व रोड से बड्डा की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही सड़क के एक तरफ रुकी रही। इस जाम का असर विपरीत दिशा के यातायात पर नहीं पड़ा।

भटारा थाना प्रभारी रकीबुल हसन ने कहा कि लगभग 25-30 छात्रों ने सुबह आठ बजे सड़क पर कब्जा कर लिया और निष्कासन आदेश वापस लेने की मांग की। हसन के अनुसार, छात्रों को सालाना परीक्षाओं में बहुत कम अंक आने पर निष्कासित कर दिया गया है। यह छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों का दावा है कि निष्कासन मनमाना है। वह विश्वविद्यालय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com