विकास के नाम पर काशी की आत्मा को कुचला जा रहा: संजय सिंह

वाराणसी : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को भाजपा की डबल इंजन की सरकार को निशाने पर लिया। विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में सिर्फ बुलडोजर नीति ही चल रही है। विकास के नाम पर काशी की आत्मा को कुचला जा रहा है।

पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों में भाग लेने आए संजय सिंह यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। संजय सिंह ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। आप नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले गोद लिए आदर्श गांव जयापुर का उल्लेख कर कहा कि यहां प्राइमरी स्कूल में अब डाकघर चल रहा है। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर बैठकर शराब पी रहे है। प्रदेश में प्राथमिक विदयालयों को मर्जिंग (विलय) करने की तैयारी चल रही है। इससे शिक्षा व्यवस्था कहा जाएंगी। स्वास्थ्य व्यवस्था का जिक्र कर सांसद ने कहा कि ललितपुर में शराब के नशे में चड्डी-बनियान में डॉक्टर बैठा रहा। इलाज के अभाव में होमगार्ड की मौत हो गई। बंदायू जनपद में हर महीने 20-25 बच्चों की मौत वेंटिलेटर के अभाव में हो रही है। वहां वेंटिलेटर चलाने वाला कर्मचारी मौजूद नहीं है।

केन्द्र की मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियों से जुड़े सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि इन 11 सालों में भारत के ऊपर 200 लाख करोड रुपए का कर्जा है, 82 करोड़ लोग सिर्फ 5 किग्रा राशन पर अपनी जिंदगी बिताने के लिए मजबूर है, देश के नौजवानों को 22 करोड़ नौकरियां मिलनी थी। लेकिन 11 वर्षो में 22 हजार नौकरी नहीं मिली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की आमदनी दो गुना करने, सभी के खाते में 15 लाख रूपये आने, काला धन वापस लाने, 2022 तक सबको पक्का मकान देने की बात कही थी। आज इनमें से एक भी वादा प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा नहीं किया। भारत पाकिस्तान के बीच तनाव ,युद्ध जैसे हालात के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति के सीज फायर की घोषणा को लेकर भी आप नेता ने सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला। संजय सिंह ने कहा कि मोदी का दोस्त डोनाल्ड ट्रम्प आई लव यू पाकिस्तान कहता है। पाकिस्तान ने आतंकियों के जरिए हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, पुलवामा, उरी की घटना करता है। पाकिस्तान भारत में आतंकवाद फैलाता है और उस पाकिस्तान से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को प्यार हो गया है। उस ट्रंप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी प्यार हैं। दोनों के प्यार में हिंदुस्तान का स्वाभिमान पीछे हो रहा है। ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर संजय सिंह ने कहा कि अभी तक चार खूंखार आतंकवादी न गिरफ्तार हुए और न ही ढेर किए गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com