छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने को बढ़ावा देने के लिए केंद्र की 2.3 करोड़ की स्टार्टअप योजना शुरू

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने को बढ़ावा देने के लिए 2.3 करोड़ रुपये की स्टार्टअप योजना शुरू की है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने इसकी घोषणा की है। एमएनआरई के तत्वावधान में राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (एनआईएसई) के सहयोग तथा स्टार्टअप इंडिया, डीपीआईआईटी के समन्वय से इसे क्रियान्वित किया जा रहा है।

एमएनआरई ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि 2.3 करोड़ रुपये की स्टार्टअप इनोवेशन चुनौती शुरू करने की घोषणा की गई है, जिसका उद्देश्य देश में छतों पर सौर ऊर्जा स्थापना और नवीकरणीय ऊर्जा अपनाने में तेजी लाना है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त है, जबकि परिणाम 10 सितंबर, 2025 को घोषित किया जाएगा। आवेदन स्टार्टअप इंडिया की वेबसाइट के माध्यम से जमा किए जा सकते हैं।

एमएनआरई के मुताबिक सरकार ने अटल अक्षय ऊर्जा भवन, नई दिल्ली में नवीकरणीय ऊर्जा कार्यबल के लिए कौशल विकास पर राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान रूफटॉप सोलर (आरटीएस) और वितरित नवीकरणीय ऊर्जा (डीआरई) प्रौद्योगिकियों पर अभिनव परियोजनाएं स्टार्ट-अप चैलेंज का शुभारंभ किया है। इस चैलेंज में ग्रीन टेक, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), एआई, ब्लॉकचेन, कंस्ट्रक्शन, एनर्जी हार्डवेयर, फिनटेक और वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में कई तरह के स्टार्टअप्स का स्वागत किया जाएगा।

मंत्रालय के मुताबिक चुने गए इनोवेटर्स 2.3 करोड़ रुपये के कुल पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिसमें प्रथम पुरस्कार के लिए एक करोड़ रुपये, दूसरे के लिए 50 लाख रुपये, तीसरे के लिए 30 लाख रुपये और पांच-पांच लाख रुपये के 10 सांत्वना पुरस्कार भी शामिल हैं। विजेताओं को एमएनआरई और एनआईएसई द्वारा सुविधा प्रदान की जाने वाली इनक्यूबेशन सहायता, पायलट कार्यान्वयन के अवसर और डोमेन विशेषज्ञों और निवेशकों से मार्गदर्शन भी मिलेगा।

मंत्रालय ने कहा इस राष्ट्रीय अभिनव चैलेंज का उद्देश्य भारत के रूफटॉप सोलर और वितरित ऊर्जा तंत्र के लिए सफल समाधानों की पहचान करना और उनका समर्थन करना है। इसे एमएनआरई के तत्वावधान में राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (एनआईएसई) के सहयोग से और स्टार्टअप इंडिया, डीपीआईआईटी के समन्वय से क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके लिए आवेदन https://www.startupindia.gov.in/content/sih/en/ams-application/challenge.html?applicationId=680b3ebbe4b0611108b201e5 इस लिंक के जरिए किए जा सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com