राजपूताना स्टेनलेस ने सेबी के समक्ष आईपीओ के लिए पुनः दाखिल किया डीआरएचपी

नई दिल्ली : गुजरात स्थित स्टेनलेस स्टील कंपनी राजपूताना स्टेनलेस लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्‍यम से धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) को फिर से दाखिल किया है। इसके शेयर एनएसई और बीएसई दोनों स्‍टॉक एकसचेंज पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष जमा दस्‍तावेज के मुताबिक कंपनी ने 30 दिसंबर, 2024 को सेबी के समक्ष अपने आईपीओ के कागजात दाखिल किए थे। सेबी ने इस साल 11 अप्रैल को वापस कर दिया था। राजपुताना स्टेनलेस लिमिटेड का 10 रुपये अंकित मूल्य वाला 2.09 करोड़ शेयरों वाला यह आईपीओ 1.46 करोड़ इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और प्रमोटर शंकरलाल दीपचंद मेहता द्वारा 62.5 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है।

कंपनी प्रस्तावित नए निर्गम से प्राप्त आय में कुछ हिस्‍से का उपयोग अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने को लेकर स्टेनलेस स्टील सीमलेस पाइप के लिए विनिर्माण सुविधा स्थापित करने पर 18.3 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा 98 करोड़ रुपये का उपयोग ऋण चुकाने और शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

राजपुताना स्टेनलेस लिमिटेड के सार्वजनिक निर्गम को संभालने वाला एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर निर्भय कैपिटल सर्विसेज होगा। यह ऑफर बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्‍यम से किया जा रहा है। इसमें ऑफर का 50 फीसदी से अधिक हिस्‍सा योग्य संस्थागत खरीदारों को आवंटित नहीं किया जाता है, जबकि नेट ऑफर का 15 फीसदी और 35 फीसदी से कम हिस्सा क्रमशः गैर-संस्थागत और खुदरा व्यक्तिगत बोलीदाताओं को आवंटित नहीं किया जाता है।

उल्‍लेखनीय है कि गुजरात स्थित स्टेनलेस स्टील कंपनी राजपुताना स्टेनलेस लिमिटेड लंबे और चपटे स्टेनलेस स्टील उत्पाद बनाती है, जिसमें बिलेट्स, फोर्जिंग इनगॉट्स, रोल्ड ब्लैक बार, रोल्ड ब्राइट बार, फ्लैट और पैटी और अन्य सहायक उत्पाद शामिल है। स्टेनलेस स्टील उच्च संक्षारण प्रतिरोधी गुणों वाला एक मूल्यवर्धित उत्पाद है। इसके विविध उत्पाद पोर्टफोलियो में 80 से अधिक अलग-अलग स्टेनलेस स्टील ग्रेड शामिल हैं। इसका अधिकांश राजस्व घरेलू बाजार से आता है, जिसकी बिक्री 13 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों में वितरित की जाती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com