बदमाशाें से पुलिस मुठभेड़ में एक घायल, दूसरा फरार

झांसी : चिरगांव थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच सुल्तानपुरा ओवरब्रिज से आगे सर्विस रोड के किनारे मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

एसपी ग्रामीण डॉ अरविन्द कुमार ने रविवार काे बताया कि सत्यम परिहार उर्फ कल्लू और दुष्यंत परिहार दोनों सुल्तानपुरा थाना चिरगांव के ही रहने वाले हैं। बीते 14 जून 2025 को उन्होंने मां-बेटे के साथ दुष्कर्म/कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में इन दोनों अभियुक्तों के खिलाफ चिरगांव थाने में मुकदमा अपराध संख्या 146/25 धारा 333/64/352/351(3) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। वहीं पुलिस की टीमें दोनों आराेपिताें की तलाश में लगी थी। बीती रात चिरगांव पुलिस टीम सुल्तानपुरा ओवरब्रिज से आगे झांसी की तरफ सर्विस रोड के किनारे चेकिंग कर रही थी। इस बीच दोनों वांछित आराेपित को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही दोनों अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में आराेपित सत्यम परिहार उर्फ कल्लू के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। जबकि दूसरा अभियुक्त दुष्यंत परिहार फायरिंग करते हुए मौके से फरार होने में सफल रहा।

घायल बदमाश सत्यम को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने घायल आराेपिताें के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और तमंचे में फंसा हुआ एक खाली खोखा कारतूस बरामद किया है। फरार आराेपित दुष्यंत परिहार की तलाश के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com