प्रयागराज : करछना थाना क्षेत्र के कैथी गांव में एक युवक का शव घर के अन्दर फंदे पर लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। रविवार को परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि आए दिन पुलिस की दबिश की वजह से आत्महत्या कर ली।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि करछना थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी सूरज (30) पुत्र भैरोलाल के परिवार वालों ने शनिवार रात सूचना दिया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिवार का आरोप है कि परेशान करने के लिए पड़ोसी की एक चोरी के मामले में शिकायत पर पुलिस उससे पूछताछ करने के लिए उसके घर दबिश दे रही थी। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है।