जम्मू : जम्मू संभाग के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के नए मार्ग पर सोमवार को भारी भूस्खलन हुआ, जिसके कारण बैटरी कार सेवा को स्थगित करना पड़ा।
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रा को पुराने मार्ग पर मोड़ दिया गया है और बिना किसी व्यवधान के यात्रा जारी है। अधिकारियों ने बताया कि हिमकोटि मार्ग पर सत्या व्यू प्वाइंट के पास भूस्खलन उस समय हुआ जब तीर्थयात्रियों की आवाजाही नहीं हो रही थी। उन्होंने बताया कि मंदिर बोर्ड ने तुरंत अपने कर्मियों और मशीनों को 30 फीट से अधिक क्षेत्र में फैले मलबे को साफ करने के लिए लगाया है।—
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal