लविवि के प्रोफेसर रविकांत से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

लखनऊ : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय के अम्बेडकरवादी दलित प्रोफेसर रविकांत समाज में फैल रही नफरत और हिंसा एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर लगातार आवाज उठाते और लिखते रहते हैं। इस बात से नाराज भाजपा सरकार ने उन पर मुकदमा कर उनको जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रोफेसर रविकांत से मिलने के बाद एक एक्स पर पाेस्ट कर कहा कि राजनीति और जातिगत विद्वेष के कारण भाजपा सरकार योजनाबद्ध तरीके से एक दलित शिक्षक की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। प्रोफेसर रविकांत के आवास पर मिलकर उक्त प्रकरण पर उनसे बातचीत की और आश्वासन दिया कि उनके साथ कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ खड़ी रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर कानूनी लड़ाई के साथ-साथ सरकार का घेराव भी किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत ने बीते दिनों आरएसएस पर टिप्पणी की थी, जिससे नाराज एक छात्र ने हसनगंज थाने में तहरीर देकर रविकांत के विरूद्ध मुकदमा लिखने की मांग की थी। उसके बाद विश्वविद्यालय परिसर में रविकांत के पक्ष में एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com