तेल अवीव : इजराइल ने कहा है कि ईरान ने आज युद्ध विराम का उल्लंघन किया है। रक्षामंत्री इजराइल काट्स ने कहा कि इसका ईरान को जोरदार जवाब दिया जाएगा। उन्होंने इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) को तेहरान को जोरदार जवाब देने का निर्देश दिया है।
द टाइम्स ऑफ इजराइल अखबार के अनुसार आईडीएफ ने कहा कि वह युद्ध विराम के उल्लंघन का बलपूर्वक जवाब देगा। आईडीएफ के अनुसार रक्षामंत्री के निर्देश मिलते ही इजराइल के सैन्य अधिकारी और जनरल स्टाफ के प्रमुख इयाल जमीर ने स्थिति का आकलन किया है। बताया गया है कि ईरान के बीर्शेबा में आवासीय इमारत पर पहले हुए मिसाइल हमले में चार लोगों की मौत हो गई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal