प्राक्कलन समिति और वित्त समितियों की देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका : राज्यपाल राधाकृष्णन

मुंबई : महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने मंगलवार को मुंबई में कहा कि प्राक्कलन समिति और वित्त समितियां देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और पारदर्शिता और जवाबदेही सुशासन की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानमंडल का इतिहास गौरवशाली और प्रेरणादायक रहा है और महाराष्ट्र ने देश को कई अभिनव योजनाएं दी हैं।

संसद और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्राक्कलन समितियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन मंगलवार को राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि महाराष्ट्र भक्ति, शक्ति और प्रगति की भूमि है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदवी स्वराज्य की नींव रखी। महाराष्ट्र ने 1970 में रोजगार गारंटी योजना शुरू की और देश ने इसे स्वीकार किया। सरकारी खर्च की योजना बनाने, दक्षता का मूल्यांकन करने और नीति सुधारों में प्राक्कलन समितियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारत वैश्विक नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है और यह अमृतकाल महत्वपूर्ण होगा ।

इस अवसर पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, विधान परिषद के सभापति प्रो. राम शिंदे, विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर, विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोरहे, विधानसभा के उपाध्यक्ष अण्णा बनसोडे, महाराष्ट्र विधानसभा के समिति अध्यक्ष अर्जुन खोतकर, विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, संसद और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की प्राक्कलन समितियों के अध्यक्ष और सदस्य, महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com