हेडिंग्ले में शानदार प्रदर्शन से टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे डकेट

नई दिल्ली : भारत के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट को आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में जबरदस्त उछाल मिला है। बाएं हाथ के इस 30 वर्षीय बल्लेबाज़ ने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 149 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिससे इंग्लैंड ने भारत को अंतिम दिन 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। डकेट को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया और अब वह आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ आठवीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।

इसी मैच में शतक लगाने वाले ओली पोप तीन स्थान की छलांग लगाकर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि जेमी स्मिथ ने 40 और 44 रनों की पारियों के दम पर करियर की सर्वश्रेष्ठ 27वीं रैंकिंग हासिल की है। तेज गेंदबाज़ जोश टंग ने भी गेंदबाज़ी रैंकिंग में 16 स्थान की छलांग लगाते हुए 64वां स्थान प्राप्त किया है। कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाज़ों की सूची में एक स्थान ऊपर 49वें नंबर पर और ऑलराउंडर्स में तीन स्थान की छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। स्टोक्स ने इस टेस्ट में पांच विकेट लेने के साथ-साथ 53 रन भी बनाए।

हालांकि, भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन बल्लेबाज़ी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले चार भारतीय बल्लेबाज़ों को रैंकिंग में फायदा हुआ है। उपकप्तान ऋषभ पंत की दो शतकीय पारियों की बदौलत वह एक स्थान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। कप्तान शुभमन गिल टॉप 20 में वापस आ गए हैं, के.एल. राहुल 10 स्थान की छलांग लगाकर अब 38वें स्थान पर हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल 851 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर कायम हैं, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

गाले टेस्ट में ड्रॉ रहने के बावजूद श्रीलंका और बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो की दो शतकीय पारियों ने उन्हें 21 स्थान ऊपर कर 29वें स्थान पर पहुंचा दिया है, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। मुशफिकुर रहीम 11 स्थान की छलांग के साथ अब 28वें नंबर पर हैं, जबकि श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका पहली पारी में 187 रन की पारी की बदौलत 21 स्थान ऊपर चढ़कर 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाज़ी में नयीम हसन छह विकेट लेकर 48वें स्थान पर, हसन महमूद 54वें और श्रीलंका के मिलान रत्नायके 17 स्थान ऊपर चढ़कर 69वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टी20 रैंकिंग में भी कई खिलाड़ियों ने बड़ी छलांग लगाई है। नीदरलैंड्स के माइकल लेविट स्कॉटलैंड और नेपाल के खिलाफ क्रमश: 90 और 86 रनों की पारियों के दम पर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसी और ब्रेंडन मैकमुलन क्रमशः 23वें और 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाज़ों में स्कॉटलैंड के मार्क वॉट 38वें और नेपाल के ललित राजवंशी 29 स्थान की छलांग लगाकर 54वें स्थान पर पहुंच चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com