प्रयागराज : खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकनिरातुल मोहल्ले में गुरुवार को घर के अन्दर फंदे से लटका एक युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि खुल्दाबाद थाने को सूचना दी गई कि चकनिरातुल मोहल्ला निवासी विशाल यादव (33) पुत्र रमेश कुमार यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal