छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारी गई 6 लाख की ईनामी दाे महिला नक्सली

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र अंर्तगत अबूझमाड़ इलाकेे में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानाें ने 2 वर्दीधारी महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया। इनके शव बरामद कर लिए गए हैं। शव के साथ माैके से एक इंसास राइफल, 8 राउंड और एक मैगजीन, एक देशी निर्मित .315 बोर राइफल, 4 राउंड, .303 रायफल के 15 राउंड सहित विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं। मुठभेड़ के दौरान घने जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले अन्य नक्सली कैडरों का पता लगने के लिए आस-पास के जंगलों में तलाशी अभियान जारी है।

नारायणपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया ने मारे गए नक्सली कैडरों की पहचान की पुष्टि करते हुए बताया कि पहली सीमा है, जाे एरिया कमेटी मेंबर (ACM), कुटुल एरिया कमेटी, इनामी 5 लाख, निवासी ग्राम जगरगुंडा, जिला सुकमा एवं दूसरी लिंगे उर्फ़ रांझू, पार्टी मेंबर (PM), कुटुल एलओएस, इनामी एक लाख, निवासी ग्राम कायेड़ूराड, जगरगुंडा, जिला सुकमा के रूप में शिनाख्त की गई है।

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने बताया कि यह अभियान “माड़ बचाओ अभियान” के तहत अबूझमाड़ के जंगलों और पहाड़ी क्षेत्रों में पुलिस को नक्सलियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की सूचना पर डीआरजी नारायणपुर, कोंडागांव, एसटीएफ एवं आईटीबीपी के 41वीं एवं 45वीं बटालियन के संयुक्त बल काे बुधवार रात में अबूझमाड़ कोहकमेटा इलाके में ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। जब जवान नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान 25 जून की रात में लगातार सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती रही। गुरूवार सुबह मुठभेड़ के पश्चात जब जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। घटनास्थल से दो वर्दीधारी महिला नक्सली कैडरों के शव बरामद किए गए, जिनके पास से हथियार एवं अन्य सामग्री भी प्राप्त हुई।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने बताया कि सुरक्षा बल नक्सलियाें के विरुद्ध अभियान को मानसून के दौरान भी निरंतर जारी रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। प्रतिबंधित नक्सली संगठन के पास अब आत्मसमर्पण और हिंसा छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि तत्काल हिंसात्मक गतिविधियां त्याग कर मुख्यधारा से जुड़ें, अन्यथा उन्हें सख्त कार्रवाई और गंभीर परिणामों के लिए तैयार रहना होगा।

उल्लेखनीय है कि, पिछले 18 माह में बस्तर रेंज में हुई विभिन्न मुठभेड़ों के दौरान अब तक कुल 414 नक्सली कैडरों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें नक्सली संगठन के शीर्ष कैडर के महासचिव बसवराजु उर्फ़ गंगन्ना तथा सीसीएम गौतम उर्फ़ सुधाकर जैसे शीर्ष नक्सली भी शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com