रश्मिका मंदाना ने नई फिल्म का ऐलान करके फैंस को दिया सरप्राइज

नई दिल्ली : नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मंदाना हाल ही में ‘कुबेरा’ और ‘पुष्पा 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। मौजूदा वक्त की बॉक्स ऑफिस क्वीन ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसमें वह एक बेहद पावरफुल और अब तक के सबसे अनोखे अवतार में नजर आएंगी।

रश्मिका मंदाना ने अपने नए पोस्टर के साथ एक दिलचस्प कैप्शन शेयर किया। उन्होंने लिखा, “क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मेरी अगली फिल्म का टाइटल क्या है? मुझे नहीं लगता कि कोई इसका सही अनुमान लगा पाएगा… लेकिन अगर किसी ने टाइटल पहचान लिया, तो मैं मिलने का वादा करती हूं!” उनके इस पोस्ट के बाद फैंस के बीच टाइटल का अनुमान लगाने की होड़ सी मच गई है। रश्मिका मंदाना के नए पोस्टर ने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। पोस्टर में एक घना जंगल दिखाई देता है, जहां एक पेड़ का तना जल रहा है। साथ ही, पोस्टर पर लिखी टैगलाइन “शिकार, घायल और अटूट” फिल्म के इमोशनल और एक्शन से भरपूर टोन का इशारा करती है। फैंस अब बेसब्री से रश्मिका का फुल लुक देखने का इंतजार कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘कुबेरा’ में नजर आई थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म में उनके साथ धनुष, नागार्जुन, जिम सर्भ और दलीप ताहिल जैसे सितारों ने अहम किरदार निभाए हैं।————————–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com