युवक की सन्दिग्ध मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

शिमला : राजधानी शिमला के बालूगंज थाना अंतर्गत टुटीकंडी में एक युवक का शव गुरूवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में सीढ़ियों पर पड़ा मिला। सूचना मिलते ही बालूगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय शहजाद अली निवासी सोलन के रूप में हुई है। वर्तमान में वह शिमला के आईएसबीटी टुटीकंडी स्थित एक भोजनालय में वर्कर के रूप में कार्यरत था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शव भोजनालय के नजदीक एक किराए के कमरे के बाहर पक्की सीढ़ियों पर औंधे मुंह पड़ा था। प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर के बाईं तरफ, माथे और मुंह पर गिरने के कारण चोट के निशान पाए गए हैं, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों पर कोई बाहरी चोट नहीं मिली।

घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची और मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य इकट्ठा किए। टीम ने साक्ष्यों को सुरक्षित कर पुलिस को सौंप दिया है। शव का मौके पर बारीकी से निरीक्षण कर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की गई तथा आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भिजवाया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मृतक के परिजनों या परिचितों की ओर से किसी भी प्रकार का शक या आपत्ति दर्ज नहीं करवाई गई है। मामले में पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com