मणिपुर में अलग-अलग अभियानों में छह उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल : मणिपुर पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि पहले अभियान में इंफाल पश्चिम जिले के इंफाल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सामुदायिक हॉल के पास थांगमेइबंद थिंगेल लेईकाई से तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अहीबाम जॉनसन सिंह उर्फ खोंथांग (27) निवासी ताकील कोलोम लेईकाई, निंगथौजम स्कोलिया देवी उर्फ चाओबा (25) निवासी ताइरेनपोकपी मयाई लेईकाई और सलाम बिनीता देवी उर्फ बेम्मा उर्फ तमन्ना (22) निवासी बिष्णुपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत निंगथौखोंग ममांग लेईकाई के रूप में हुई है।

इसी तरह इंफाल ईस्ट जिले में एक कार्रवाई में पुलिस ने पोरोमपत पुलिस स्टेशन के अंतर्गत वांगखेई निंगथेम पुखरी मापल से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के दो और गुर्गों को पकड़ा। इनमें लैशराम सूरज सिंह उर्फ इबुंगो (33) निसावी नाओरेमथोंग लैशराम लीराक, इंफाल पश्चिम और सपम (एन) क्षेत्रीमायुम (ओ) अशंगबी देवी (34) निवासी खुरई साजोर लेइकाई, तिनसिड रोड, इंफाल पूर्व शामिल हैं। टीम ने दोनों के पास से एक स्कूटर, 10 हजार रुपये की जबरन वसूली की गई नकदी, दो मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड बरामद किया।

लमलई पुलिस स्टेशन, इंफाल ईस्ट के अंतर्गत चिंगरेल तेजपुर में किए गए तीसरे ऑपरेशन में पुलिस ने इंफाल वेस्ट के समुरौ अवांग लेइकाई के नोंगमेकपम जिलिश मैतेई (29) को गिरफ्तार किया। उस पर निजी फर्मों और जनता से जबरन वसूली करने का आरोप है।

मणिपुर पुलिस ने राज्य भर में आपराधिक गतिविधियों में शामिल उग्रवादी तत्वों के खिलाफ़ निरंतर कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com