श्रीलंका से मिली हार के बाद नजमुल हुसैन शांतो ने छोड़ी टेस्ट कप्तानी

कोलंबो : शनिवार को यहां श्रीलंका के हाथों दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “मैं अब टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी जारी नहीं रखना चाहता। यह कोई व्यक्तिगत फैसला नहीं है, बल्कि टीम के हित में लिया गया निर्णय है।”

शांतो ने कहा कि उन्हें लगता है कि तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान होना टीम के लिए व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं पिछले कुछ समय से ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहा हूं और मेरा मानना है कि तीन कप्तान होना टीम के लिए सही नहीं है। बोर्ड इस पर क्या सोचता है, ये मैं नहीं जानता, लेकिन मैं उनके फैसले का सम्मान करूंगा।”

शांतो ने इस बात को भी स्पष्ट किया कि उनका यह फैसला किसी भावनात्मक प्रतिक्रिया का हिस्सा नहीं है और वह किसी बात से नाराज़ नहीं हैं।

उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि कोई भी इसे मेरी नाराजगी या भावुक निर्णय के रूप में न देखे। यह पूरी तरह टीम के हित में लिया गया फैसला है।,”

गौरतलब है कि 26 वर्षीय शांतो को नवंबर 2023 में टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी। उनके नेतृत्व में बांग्लादेश ने 14 टेस्ट खेले, जिनमें से चार में जीत दर्ज की, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीत भी शामिल है।

हाल ही में उन्हें वनडे कप्तानी से हटाकर मेहदी हसन मिराज को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जबकि मई 2025 में लिटन दास को टी20 टीम की कमान दी गई थी। शांतो ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए — चार पारियों में उन्होंने कुल 300 रन बनाए, इसके बावजूद टीम 0-1 से सीरीज हार गई।

————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com