भाजपा ने कोलकाता गैंगरेप की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का किया गठन

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कलकत्ता लॉ कालेज में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस घटना की निंदा करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्थिति की समीक्षा की।

इस संबंध में शनिवार को राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बयान जारी कर बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की अत्यंत निंदा की है। इस घटना की भर्त्सना करते हुए उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त किया है। इस गंभीर घटना के तथ्यों की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी मुंबई के पूर्व पुलिस कमिशनर सतपाल सिंह, पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी, लोकसभा सांसद बिप्लब देव और राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा शामिल हैं। यह कमेटी शीघ्र ही घटना स्थल का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com