चोरी की योजना बनाते 3 शातिर अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार व कार बरामद

जालौन : पुलिस अधीक्षक जालौन दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में थाना डकोर पुलिस और एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अंतर्जनपदीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो अपराधी घायल हुए, जबकि एक अन्य फरार हो गया। गिरफ्तारी के साथ ही अवैध हथियार, कारतूस और एक मारुति ईको कार भी बरामद की गई है।

बीती देर रात को एसओजी जालौन को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर अपराधी, जो हमीरपुर, महोबा और आसपास के जिलों में लूट, डकैती, नकबजनी और रंगदारी जैसे जघन्य अपराधों में शामिल हैं, उरई के एक अंग्रेजी शराब के ठेके के पास एक कार के साथ देखे गए हैं। पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देश पर एसओजी, थाना डकोर पुलिस और अन्य थानों की टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। देर रात मुखबिर ने बताया कि चार अपराधी जैसारी कला नहर अंडर पास, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नीचे मारुति ईको कार (UP92AQ7489) के साथ खड़े हैं। इस दौरान पुलिस टीम ने घेराबंदी की, लेकिन अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों (नरेंद्र पाल और विष्णु) को घायल कर गिरफ्तार किया, जबकि एक (रामू) भाग निकला। कार चालक (शिवम यादव) ने आत्मसमर्पण कर दिया। नरेंद्र पाल जो कि महोबा के थाना चरखारी का रहने वाला है उसके ऊपर 20 से अधिक मामले दर्ज है। वहीं, हमीरपुर के थाना जरिया, निवासी विष्णु पर 18-20 मामले दर्ज है। इनके पास से पुलिस ने 02 अवैध तमंचे (315 बोर), 04 खोखा कारतूस + 04 जिंदा कारतूस 01 सफेद मारुति ईको कार (UP92AQ7489), 02 मोबाइल फोन, 01 लोहे का सब्बल, 01 पेंचकस, नकदी ₹2150 बरामद की है। फरार अभियुक्त रामू की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे एक गांव में नकबजनी (घर में घुसकर लूटपाट) की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। उन्होंने टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शातिर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com