उत्तराखंड में नदियां उफान पर, श्रीनगर डैम से छोड़ा जाएगा 2500-3000 क्यूमेक्स पानी, अलर्ट जारी

देहरादून : उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश अब आफत बनकर बरस रही है। गढ़वाल के श्रीनगर में अलकनंदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। ऊपरी जनपदों में हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण जीवीके डैम श्रीनगर से आगे की ओर लगभग 2500-3000 क्यूमेक्स पानी छोड़े जाने को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी ने कीर्तिनगर, देवप्रयाग, तपोवन, मुनिकीरेती क्षेत्र में नदी किनारे के क्षेत्रों में लगातार अलर्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अगले 24 घंटों का अलर्ट जारी किया है। चारधाम यात्रा मार्गों पर अत्यधिक वर्षा व मार्गों के अवरुद्ध होने और मलबा आने के चारधाम यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ही रोका जा रहा है। जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत चारधाम यात्रा मार्गों के ढालवाला, तपोवन, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, नरेंद्रनगर, चम्बा, कंडिसौड सहित लंबगांव, चमियाला, घनसाली में यात्रियों को सूचित करते हुए यात्रियों को रुकवाने की कार्यवाही की जा रही है।

जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बताया कि टिहरी में लगातार बारिश के कारण यह कदम उठाया गया है। बागेश्वर जिले की कपकोट तहसील में भारी बारिश के चलते 20 आंतरिक मोटर मार्ग बंद है। लगातार हो रही बारिश के चलते सरयू और गोमती नदी उफान पर हैं। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com