सुलतानपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जिले की पूर्व सांसद मेनका गांधी ने जिलाधिकारी कुमार हर्ष को पत्र लिखकर पशु क्रूरता निवारण सोसाइटी (एसपीसीए) के गठन को आवश्यक बताया, साथ ही एंबुलेंस की जरूरत भी बताई है।
श्रीमती गाँधी ने बताया कि उद्देश्य निराश्रित व पालतू जानवरों का इलाज, आपात स्थिति में मदद व क्रूरता को रोकना है। उन्होंने इसके लिए सदस्यों के रूप में सुधांशु सिंह, प्रशांत द्विवेदी, संगीता शुक्ला, अविता अग्रवाल, हरीश उपाध्याय,वरिष्ठ पत्रकार जीतेंद्र श्रीवास्तव व पत्रकार योगेश यादव के नाम भी सुझाए हैं। उन्होंने एसपीसीए में दो-दो एंबुलेंस चालकों व वार्ड पैरावेट्स, एक्सरे व लैबोरेटरी टेक्नीशियन तथा तीन सफाईकर्मियों की भी आवश्यकता बताई है।