पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामिया दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

कानपुर : फजलगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इंडस्ट्रियल एरिया अंतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामिया को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित शाहिद पिच्चा गिरोह के सदस्य हैं। दो दिन पहले हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू को गोली मारने के मामले में पिच्चा गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

दो दिन पूर्व स्वरूप नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चमनगंज का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ शाहिद पिच्चा को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। घटना में शाहिद के गले में गोली फंस गई थी।

मामले में घायल सबलू ने शाहिद पिच्चा, उसकी मां, बहनोई जीशान, फिरोज, सनी, यूसुफ चटनी और तीन अज्ञात के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को यूसुफ चटनी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। बाकी नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही थी।

इसी क्रम में बुधवार की देर रात डीसीपी सेंट्रल की स्वाट टीम, स्वरूप नगर और फजलगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने फजलगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इंडस्ट्रियल एरिया अंतर्गत 25-25 हजार के इनामिया शाहिद पिच्चा के बहनोई जीशान और उसके भाई फैज़ल को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर सबलू और शाहिद पिच्चा के बीच रुपये के लेन-देन को लेकर दुश्मनी चल रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने 25-25 हजार के इनामिया दो बदमाशों के पैर पर गोली मारकर गिरफ्तार किया है। गुरुवार को दोनों को जेल भेजा जाएगा। जबकि अन्य नामजद आरोपितों की तलाश जारी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com