जौनपुर : पवारा थाना अंतर्गत गुरुवार रात पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में 1 अन्तर्जनपदीय गौ-तस्कर गिरफ्तार किया गया है।कब्जे से एक पिस्टल दो कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पवारा थानाध्यक्ष रमेश कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक बदमाश पवारा होते हुए बंधवा बाजार की तरफ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस ने बरेठी पुलिया के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से आता दिखाई दिया तो उसे रोकने का प्रयास किया गया। उसके द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। जवाब में पुलिस द्वारा भी फायर किया गया। गोली उसके पैर में लगी। उसे इलाज के लिए सीएचसी मछलीशहर भर्ती कराया गया। पूछने पर उसने अपना नाम मनोज यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी गौरामाफी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ बताया। उसके पास से 32 बोर का पिस्टल, कारतूस और स्प्लेंडर बाइक बरामद किया गया है। इसके अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी मिली है।इसके ऊपर जौनपुर व प्रतापगढ़ में कुल आठ मुकदमे पंजीकृत हैं। थाना पवारा को निर्देशित किया गया है कि उक्त मामले की गहनता से जांच करते हुए अग्रिम कार्रवाई करें।