प्रयागराज : जार्जटाउन थाने में कालेज में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के नौ सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। यह जानकारी शुक्रवार को अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के काला डांडा हिम्मतगंज निवासी कुलदीप कुशवाहा पुत्र एस.एल.कुशवाहा की तहरीर पर 2 जुलाई की रात 8 बजे थरवई थाना क्षेत्र के जैतवारडीह निवासी प्रभात कुमार उर्फ गुरु विश्वरूप पुत्र ओम प्रकाश, इसी गांव के निवासी पुष्पेंद्र, अवकाश,यतीश विश्वकर्मा उर्फ छोटू पुत्र ओम प्रकाश, पुरुषोत्तम लाल, शहर के सिविल लाइन कमला नेहरू रोड निवासी अरविंद कुमार श्रीवास्तव पुत्र हरि मोहन लाल, कर्नलगंज थाना क्षेत्र के सलोरी निवासी कमलेश कुमार विश्वकर्मा, झूंसी के रहिमापुर गांव निवासी सुनील विश्वकर्मा पुत्र हीरालाल, थरवई के जगदीशपुर व जैतवारडीह निवासी ओम प्रकाश विश्वकर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर की गई ठगी
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कालेज में नौकरी दिलाने के लिए गिरोह के सदस्यों ने फर्जी तरीके से परीक्षा दिया और फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किया। पीड़ित कहना है कि उससे एक कालेज प्रबंधन से जुड़े लोगों ने दस लाख रूपया हजम कर लिए है। उसका कहना है कि पहले नौकरी के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किया जो कूट रचित था, इस कारोबार में कालेज में कार्यरत शिक्षक, उप प्रधानाचार्य अन्य सदस्य शामिल है।