‘सितारे ज़मीन पर’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम

नई दिल्ली : आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को रिलीज़ हुए 15 दिन पूरे हो चुके हैं। 20 जून को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म ने पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीत लिया और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। काजोल की फिल्म ‘मां’ के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बावजूद ‘सितारे जमीन पर’ अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने अपनी रिलीज के 15वें दिन, यानी दूसरे शुक्रवार को 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही भारत में इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 137.90 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ने विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन किया है। दुनियाभर में इसकी कुल कमाई अब तक 214.5 करोड़ रुपये हो चुकी है, जिससे यह साफ है कि फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

‘सितारे जमीन पर’ में पहली बार आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई है। फिल्म में जेनेलिया ने आमिर की पत्नी सुनीता की भूमिका निभाई है, जबकि आमिर एक बदनाम बास्केट बॉल कोच गुलशन के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म की कहानी डाउन सिंड्रोम पर आधारित है और इसे आरएस प्रसन्ना ने निर्देशित किया है। आमिर खान ने इस प्रोजेक्ट को अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com