लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के नेता व विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने सुशासन देकर विकसित भारत के संकल्पों को मजबूत किया है। राष्ट्रवादी विचाराधारा के साथ बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिया जाना वास्तव में दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का साकार प्रतिरूप है जिसके लिए उन्होंने आजीवन अलख जगाई थी।
विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा सीतापुर रोड के सेक्टर ए स्थित एमएलएम इण्टर कालेज परिसर में आयोजित ’हर रविवार, सेवा आपके द्वार’ कार्यक्रम काे संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयन्ती के उपलक्ष्य में टीम डाॅ. नीरज बोरा ने आयोजित किया था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्पण के साथ आरम्भ हुए शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ली तथा मौके पर आनलाइन आवेदन किया। इस मौके पर एमएलसी मुकेश शर्मा ने मौके पर ही बने आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत सेक्टर ए पार्क में फलदार व छायादार पौधों के रोपण से हुआ। वन विभाग के सहयोग से एमएलसी मुकेश शर्मा, भाजपा नेता डा. शैलेन्द्र शर्मा अटल, मण्डल अध्यक्ष संजय तिवारी, निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, पार्षद मान सिंह यादव, पूर्व पार्षद बृजकिशोर पाण्डेय, पूर्व पार्षद रुपाली गुप्ता, नगर कार्यसमिति सदस्य सतीश वर्मा, एमएलएम इण्टर कालेज के संस्थापक जवाहर लाल गुप्ता आदि ने भी पौधे लगाये।