नई दिल्ली : कोलकाता लॉ छात्रा गैंगरेप मामले की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा गठित चार सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। मंगलवार को नड्डा के आवास पर तथ्यान्वेषी दल के सदस्यों ने अपनी रिपोर्ट सौंपी। इस तथ्यान्वेषी समिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व पुलिस अधिकारी सत्यपाल सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, लोकसभा सदस्य बिप्लब कुमार देब, राज्यसभा सदस्य मनन कुमार मिश्रा शामिल हैं।
मंगलवार को जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि कोलकाता में विधि छात्रा के साथ हुए जघन्य अपराध की जांच के लिए गठित भाजपा तथ्यान्वेषी दल की रिपोर्ट प्राप्त हुई।
यह रिपोर्ट पश्चिम बंगाल में अराजकता की चरम स्थिति और महिला सुरक्षा के प्रति राज्य सरकार की चिंताजनक असंवेदनशीलता को उजागर करती है। संदेशखाली से लेकर आरजी कर अस्पताल और अब यह, पैटर्न वही है जिसमें चुप्पी, निष्क्रियता और आरोपितों को संरक्षण दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ कथित तौर पर बलात्कार की घटना के दो दिनों बाद केंद्रीय स्तर पर भाजपा ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय तथ्य-खोज समिति का गठन किया था। समिति की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घटना की निंदा की थी और पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई थी