मंडी के आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचे नड्डा, बोले– पुनर्वास में नहीं होगी कोई कमी

शिमला : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ितों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र के सैंज पंगलियूर बागा और थुनाग गांव का दौरा करते हुए नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर राहत और पुनर्वास कार्यों को युद्धस्तर पर अंजाम दे रही है।

उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में कोई ढिलाई न बरती जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति तक सरकारी सहायता शीघ्र पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर प्रभावित नागरिक तक सहायता पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। प्रभावितों के पुनर्वास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

नड्डा ने मौके पर फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने, अस्थाई आश्रय देने, भोजन और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राहत शिविरों में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया और प्रशासन को हर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

इस दौरान नड्डा उन पीड़ितों से भी मिले जिन्होंने इस आपदा में अपनों को खोया है। उन्होंने पुष्प राज और तिलक राज से मुलाकात की, जिन्होंने इस त्रासदी में अपने माता-पिता को खो दिया। नड्डा ने उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि सरकार हर संभव मदद करेगी।

उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में सड़क संपर्क टूट गया है वहां जल्द मार्ग बहाल कर यातायात सुचारु किया जाएगा। नड्डा ने थुनाग और करसोग के हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि हिमाचल जैसी पर्वतीय परिस्थितियों में सरकार और समाज को मिलकर आगे आना होगा।

दौरे में हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल भी नड्डा के साथ मौजूद रहे। जयराम ठाकुर ने कहा कि जब भी प्रदेश में आपदा आई है, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सबसे पहले यहां पहुंचे हैं और केंद्र से राहत उपलब्ध कराई है।

बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मंडी जिला के विभिन्न इलाकों में बीते 30 जून की रात 12 जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई है। प्रशासन के मुताबिक राहत और बचाव कार्य पूरी तेजी से चल रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com