जौनपुर : सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरईपार-सिकरारा मार्ग पर गुरुवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात बदमाशों ने एक ट्रैक्टर मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हरिगांव निवासी सरोज पाठक (40 वर्ष) पुत्र दयाशंकर पाठक के रूप में हुई है।सरोज पाठक बरईपार में ट्रैक्टर मैकेनिक का काम करता था और एक वर्कशॉप चलाता था। गुरुवार रात को रोज की तरह वह अपनी दुकान बंद कर घर की ओर निकला था। जैसे ही वह सेवक पाइप उद्योग के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही वह वहीं गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही तेजीबाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई और घटनास्थल की फॉरेंसिक टीम से जांच कराई गई। घटनास्थल से एक खाली कारतूस भी बरामद हुआ है।घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आतिश कुमार सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया।घटना के बाद क्षेत्र में आतंक और आक्रोश का माहौल है।शुक्रवार को घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि तेजी बाजार थाना क्षेत्र के सकलडीहा गांव में सरोज पाठक नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सरोज पाठक सिकरारा के हरीगांव का रहने वाला है। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें घनश्याम पाठक,आदित्य पाठक व नागेंद्र पाठक है। जो कि गांव के ही रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा तत्काल इन तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक 2 वर्ष पूर्व अभियुक्त के एक भाई हीरालाल की हत्या में जेल जा चुका है। इस मामले में थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि सभी मामलों में गहनता से अध्ययन करके उसी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।