बाप ने किया 12 वर्षीय नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, गिरफ्तार

शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आई है। रामपुर पुलिस थाने क्षेत्र के अंतर्गत एक पिता के खिलाफ अपनी ही 12 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का संगीन मामला दर्ज किया गया है। यह घटना 6 जुलाई को उनके घर पर हुई बताई जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आज उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है।

मां की शिकायत पर कार्रवाई

यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता की मां ने रामपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पति ने दिनांक 6 जुलाई को उनके घर पर उनकी 12 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया। यह रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा तब हुआ जब उनकी बेटी ने अपनी मां को इस भयावह घटना के बारे में बताया। शिकायत मिलते ही रामपुर पुलिस ने तुरंत हरकत में आई और भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(2) (दुष्कर्म) और पॉक्सो अधिनियम की धारा 06 (यौन उत्पीड़न के गंभीर अपराध) के तहत एफआईआर दर्ज की।

डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की। अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और न्यायिक रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा ताकि मामले की गहन जांच की जा सके।

डीएसपी शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि चूंकि यह मामला एक किशोरी से संबंधित अपराध और संवेदनशील प्रकृति का है। इसलिए पीड़िता की पहचान को उजागर नहीं किया जाएगा ताकि उसकी गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

बता दें कि यह अकेली ऐसी घटना नहीं है जिसने रिश्तों को शर्मसार किया है। तीन दिन पहले शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल में भी रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आई थी। वहां एक 25 वर्षीय शख्स ने अपनी 65 वर्षीय बुजुर्ग दादी के साथ दुष्कर्म किया था। हालांकि उस मामले में भी शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था और आरोपी न्यायिक हिरासत में है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com