नई दिल्ली : आने वाले समय में कई बड़ी फिल्मों के सीक्वल दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं। इन्हीं में से एक है- ‘सन ऑफ सरदार 2’, जिसकी रिलीज़ का फैंस लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले वह अपनी सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ के सीक्वल ‘रेड 2’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त वापसी कर चुके हैं। अब अजय देवगन अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
जब अजय देवगन साल 2012 में ‘सन ऑफ सरदार’ लेकर आए थे तो उन्होंने अपनी दमदार कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया था। अब एक बार फिर वह जस्सी रंधावा के किरदार में शानदार वापसी कर चुके हैं।
हाल ही में रिलीज़ हुए ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर में अजय ने जबरदस्त कॉमेडी के साथ-साथ धमाकेदार एक्शन का भी तड़का लगाया है। ट्रेलर देखकर साफ है कि यह सीक्वल पहले भाग से भी ज्यादा धमाल मचाने वाला है। वहीं, मृणाल ठाकुर और नीरू बाजवा की मौजूदगी ने फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ा दिया है। अब देखना होगा कि यह फिल्म थिएटर्स में कितनी धूम मचाती है।