भारतमाला हाईवे के क्षतिग्रस्त होने के मामले में जांच शुरू, लिए सैंपल

गांधीनगर : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (दिल्ली) के सदस्य वेंकटरमन ने रविवार काे जिला कलेक्टर तुषार भट्ट के साथ पाटण जिले से गुजरने वाले भारतमाला हाईवे का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। वेंकटरमन ने सांतलपुर तहसील के बकुत्रा के समीप टोल टैक्स बूथ के पास निरीक्षण कर सैम्पल लिए। उन्होंने कहा कि सैंपल की गुणवत्ता में किसी तरह की क्षति-कमी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों और वाहन चालकों को हो रही असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए शीघ्र ही सुविधाजनक परिवहन का आश्वासन दिया।

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की सड़कों का भी मौके पर जाकर निरीक्षण कर जांच करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत एनएचएआई द्वारा संचालित भारतमाला हाईवे पर राजस्थान के सांचोर से पाटण जिले के सांतलपुर तक के 135 किलोमीटर लंबे हाईवे में से 1.35 किमी का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण आज एनएचएआई के सदस्य श्री वेंकटरमन ने सांतलपुर तहसील के बकुत्रा के निकट टोल टैक्स बूथ के पास हाईवे सड़क का स्थल निरीक्षण किया।

एनएचएआई के सदस्य वेंकटरमन ने कहा कि भारतमाला परियोजना सांचोर से सांतलपुर मार्ग पर जोन-4 के हाईवे मार्ग पर गड्ढे होने और सड़क के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर स्थल निरीक्षण किया गया है। सड़क निर्माण का काम करने वाले जिम्मेदार ठेकेदार को नोटिस दे दिया गया है। सड़क के सैंपल ले लिए गए हैं, जिनकी जांच के बाद उसकी गुणवत्ता में कोई कमी पाई जाएगी, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं, पूरे राज्य में नागरिकों को सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने प्रशासनिक तंत्र को विशेष कदम उठाने के निर्देश के साथ-साथ सड़कों एवं पुलों का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।

वेंकटरमन ने सड़क पर गड्ढे पड़ने के मामले में गुजरात के वाहन चालकों एवं नागरिकों के प्रति खेद व्यक्त कर सुविधायुक्त और आरामदायक परिवहन का आश्वासन दिया। उन्होंने आगे बताया कि सड़क निर्माण कार्य के लिए नई मशीनरी और मैनपावर की सप्लाई की गई है। यदि बारिश नहीं हुई, तो जल्द ही सड़क की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा।

पाटण के जिला कलेक्टर तुषार कुमार भट्ट ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से भारतीय राष्रीरिय राजमार्ग प्राधिकरण की सड़कों का निरीक्षण किया गया है। राज्य सरकार सड़कों की सुविधा को बहाल करने के लिए कटिबद्ध है भारतमाला रोड क्षतिग्रस्त होने के मामले में एनएचऐआई सदस्य वेंकटरमन ने काफी गहनता से जांच की है। ठेकेदार के खिलाफ कदम उठाए गए हैं। उन्होंने सड़कों की समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है। कार्य को पूरा करने के लिए और अधिक लोगों को काम पर लगाया गया है। इस समस्या का समाधान जल्द ही हो जाएगा।

भारतमाला हाईवे निरीक्षण के दौरान भारतीय राष्रीकिय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी सुनील यादव, राधनपुर के प्रांत अधिकारी, सड़क एवं भवन विभाग, पाटण (राज्य) के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com