केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कर्नाटक को देंगे सड़क परियोजनाओं की सौगात

शिवमोग्गा : कर्नाटक के शिवमोग्गा ज़िले में शरावती बैकवाटर पर निर्मित देश का दूसरा सबसे लंबा केबल ब्रिज आज आधिकारिक रूप से राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। इस पुल का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जाएगा। नितिन गडकरी आज कर्नाटक में बनने वाले 9 राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलन्यास भी करने वाले हैं।

शिवमोग्गा ज़िले में इस पुल का निर्माण होने से स्थानीय निवासियों के दशकों पुराना सपना साकार हुआ है। यह परियोजना वर्ष 2010 में आरंभ होकर 2025 में पूर्ण हुई है, इसकी कुल लागत 423.15 करोड़ रुपये रही। यह पुल सागर कस्बे से होसनगर तालुका के मरकुटुक तक ग्रामीण सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करते हुए पहले चरण में तैयार किया गया है।

केंद्रीय मंत्री गडकरी आज सुबह नागपुर से विशेष विमान द्वारा शिवमोग्गा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां से वे हेलिकॉप्टर द्वारा सिगंदूर जाएंगे और वहां के वहां देवी मंदिर में दर्शन करने के बाद वे पुल का विधिवत उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद वे सागर के नेहरू मैदान में आयोजित सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदयुरप्पा, सांसद बी.वाई. राघवेंद्र, विधायक गोपालकृष्ण बेलूर सहित कई गणमान्य नेता उपस्थित रहेंगे।

मंत्री नितिन गडकरी आज लगभग 925 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 369 परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे, जिसके अंतर्गत सागर से मरकुटुक तक डबल लेन सड़क का निर्माण होगा। इसके अलावा सागर बाईपास सड़क परियोजना की भी शुरुआत की जाएगी।

पुल उद्घाटन के मद्देनज़र पूरे क्षेत्र को आम और केले के पत्तों से सजाया गया है। साथ ही सिगंदूर मंदिर समिति द्वारा लकड़ी से निर्मित पुल का मॉडल भी अतिथियों के लिए प्रदर्शन में रखा गया है।

यह पहली बार है जब शरावती द्वीप के लोग सुगम परिवहन का अनुभव करेंगे। यह पुल भविष्य में पर्यटन और आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com