वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के 20वें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

नई दिल्ली : वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन (वीडीएचएम) का ऐतिहासिक 20वां संस्करण इस साल 12 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। हाफ मैराथन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होगा। वर्ल्ड एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रेस का दर्जा प्राप्त यह इवेंट न केवल फिटनेस का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक बदलाव और महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक बड़ी पहल है। प्रोकेम इंटरनेशनल की ओर से आयोजित इस प्रतिष्ठित मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन 17 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट vedantadelhihalfmarathon.procam.in पर शुरू होंगे।

शारीरिक और सामाजिक विकास की मिसाल

2005 में शुरू हुए इस आयोजन ने भारत को एक दर्शक देश से सहभागी राष्ट्र में बदला है। आज यह दौड़ उत्तर भारत में रनिंग कल्चर को बढ़ावा देने के साथ-साथ 800 से अधिक भारतीय एथलीटों को मंच प्रदान कर चुकी है, जिनमें से 45 ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। अब तक इस इवेंट के जरिए ₹80 करोड़ से अधिक की राशि सामाजिक उद्देश्यों के लिए जुटाई जा चुकी है।

शासन और साझेदारों का समर्थन

दिल्ली सरकार ने इस आयोजन को पूरा समर्थन देने का वादा किया है। कानून, न्याय और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। खेल और शिक्षा मंत्री आशिष सूद ने हाफ मैराथन को ‘सामुदायिक भावना’ का प्रतीक बताया।

रजिस्ट्रेशन डिटेल्स

फिजिकल रन: हाफ मैराथन, ओपन 10किमी, ग्रेट दिल्ली रन, सीनियर सिटिज़न रन, और चैंपियंस विद डिसएबिलिटी की रजिस्ट्रेशन 17 जुलाई से 19 सितंबर तक चलेगी।

वर्चुअल रन: दुनिया भर से प्रतिभागी 6 अक्टूबर तक वीडीएचएम ऐप के जरिए भाग ले सकेंगे। उन्हें फिजिकल बिब, मेडल और डिजिटल सर्टिफिकेट मिलेगा।

रेस टाइमिंग्स

हाफ मैराथन और पुलिस कप – सुबह 5:00 बजे

एलाइट वर्ग – 6:50 बजे

सीनियर सिटिज़न और डिसएबिलिटी रन – 7:00 बजे

ओपन 10किमी – 7:30 बजे

ग्रेट दिल्ली रन – 9:00 बजे

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com