ओरिएंटल कप के तीसरे सीजन की घोषणा, 21 से शुरू होगा टूर्नामेंट

नई दिल्ली : उभरता हुआ स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट ओरिएंटल कप के तीसरे सीजन की गुरुवार को आधिकारिक घोषणा की गई। यह घोषणा एरोसिटी स्थित एलॉफ्ट होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई। टूर्नामेंट का आयोजन 21 जुलाई से 29 जुलाई तक दिल्ली के डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में होगा, जिसमें दिल्ली के विभिन्न स्कूलों की 36 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें लड़कों की श्रेणी में 24 और लड़कियों की श्रेणी में 12 टीमें शामिल होंगी। टूर्नामेंट का उद्देश्य स्कूल स्तर पर समावेशी और संगठित फुटबॉल को बढ़ावा देना है।

तीन चरणों में होने वाले इस संस्करण में क्वालीफायर राउंड, लीग चरण और फिर फाइनल मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट को टाइटल स्पॉन्सर ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स का समर्थन प्राप्त है, वहीं निविया स्पोर्ट्स फुटबॉल पार्टनर और ओशन बेवरेजेस हाइड्रेशन पार्टनर के रूप में जुड़े हैं। यह टूर्नामेंट धीरे-धीरे दिल्ली के स्कूल खेल कैलेंडर में एक अहम आयोजन के रूप में उभर रहा है।

ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स प्राइवेट लि. के मार्केटिंग कार्यकारी उपाध्यक्ष गिष्णु कार्तिक श्रीधरन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम न केवल बुनियादी ढांचा बल्कि मजबूत समुदाय भी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ओरिएंटल कप को समर्थन देना हमारे लिए गर्व की बात है। हमें विश्वास है कि खेल जिम्मेदार और आत्मविश्वासी नागरिकों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और यह देखकर खुशी होती है कि दिल्ली के युवा फुटबॉलर इस मंच का भरपूर लाभ उठा रहे हैं।

पिछले दो सीजन सफलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं। वर्ष 2023 में एयर फोर्स स्कूल, सुब्रोतो पार्क और 2024 में एपेक्स स्कूल ने लड़कों की ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि लड़कियों की श्रेणी में संस्कृति स्कूल ने दोनों बार खिताब जीता है और अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है

टूर्नामेंट के सह-संस्थापक फरीद बक्शी ने टूर्नामेंट की व्यापक दृष्टि पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ओरिएंटल कप सिर्फ प्रतियोगिता नहीं है। यह एक ऐसा मंच है जहां दिल्ली के स्कूल एथलीट खेलते हैं, सीखते हैं और फुटबॉल के माध्यम से एक समुदाय का हिस्सा बनते हैं। हमें नई टीमों का स्वागत करने और इस विरासत को आगे बढ़ाने की खुशी है, जो हमने दो साल पहले शुरू की थी।

दिल्ली सॉकर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रिजवान-उल-हक ने इस टूर्नामेंट के बढ़ते प्रभाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सॉकर एसोसिएशन फरीद बक्शी द्वारा तीन साल पहले शुरू किए गए इस स्कूल स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट की पहल की सराहना करता है। इसकी शुरुआत से अब तक इस टूर्नामेंट ने हर वर्ष उल्लेखनीय प्रगति दिखाई है और यह दिल्ली के युवाओं के फुटबॉल विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

आयोजकों ने दिल्ली के सभी छात्रों, कोचों और फुटबॉल प्रेमियों से आग्रह किया कि वे टूर्नामेंट को समर्थन दें, अपनी स्कूल टीमों का उत्साहवर्धन करें और इस बढ़ते आंदोलन का हिस्सा बनें, जिसका उद्देश्य खेल भावना और प्रतिभा को बढ़ावा देना है।—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com