नशा व्यक्तिगत नहीं, सामूहिक चेतना के विनाश का कारण : गजेंद्र सिंह शेखावत

वाराणसी : केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान दें। युवा विकसित भारत में योगदान देकर अपना नाम इतिहास के पन्ने में अंकित करवाएं। देश को नशामुक्त भारत और विकसित भारत बनाने के लिए युवाओं के पास अवसर है। नशा केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामूहिक चेतना के विनाश का कारण बनता है।

केन्द्रीय मंत्री शेखावत वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में युवा मामले एवं खेल मंत्रालय और माई भारत मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ‘युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज का युवा भारत के भविष्य का निर्माता है और देश को विकसित बनाने की दिशा में उसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में युवाओं को नशे से मुक्त करके मुख्यधारा में लाकर और उनकी ऊर्जा को समावेश करने की आवश्यकता है।

“भारत सामूहिक संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है”

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत अब सामूहिक संकल्प के साथ तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। इस मार्ग में कई चुनौतियां हैं, जिनमें सबसे बड़ी चुनौती युवाओं का दिशा भ्रमित होना है। तकनीकी सत्र में शेखावत ने कहा कि भारत की घटनाएं केवल राष्ट्र तक सीमित नहीं रहतीं बल्कि उनका प्रभाव वैश्विक स्तर पर भी दिखाई देता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब भारत आजाद हुआ, तो उसके 30 साल के अंदर दुनिया से गुलामी का दंश मिट गया। ऐसे में भारत का विकसित होना भी दुनिया के लिए बड़ी घटना होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com