जम्मू: एकनाथ शिंदे ने रक्तदान शिविर में की शिरकत, मानव सेवा की जमकर की सराहना

सांबा : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को जम्मू के विजयपुर एम्स का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सिंदूर महा रक्तदान ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लिया और महाराष्ट्र से आए पहलवानों से मुलाकात की, जो इस शिविर में रक्तदान कर रहे थे।

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने इस आयोजन को देशभक्ति और मानव सेवा का अनूठा संगम बताते हुए इसकी जमकर सराहना की। मीडिया से बातचीत के दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह आयोजन न केवल मानव सेवा का प्रतीक है, बल्कि देश के प्रति समर्पण और एकता का भी उत्कृष्ट उदाहरण है। पहली बार महाराष्ट्र से 1,200 रक्तदाता जम्मू-कश्मीर आए और उन्होंने यहां रक्तदान किया, जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पहलगाम में हिंदुओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया था। इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा की, जिसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया। इसके बाद ऑपरेशन महादेव भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।

एम्स विजयपुर के इस आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से आए स्वयंसेवकों ने भी हिस्सा लिया। एकनाथ शिंदे ने इस अवसर पर एम्स प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं में किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एम्स जैसे संस्थान देश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “ऐसे आयोजन न केवल लोगों को एकजुट करते हैं, बल्कि देश के प्रति निष्ठा और सेवा की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं। यह हमारी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। रक्तदान जैसे कार्य न केवल जीवन बचाते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com