Vice President Elections: कौन होगा भाजपा का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, इस दिन हो जाएगा पक्का

Vice President Elections: भाजपा ने रविवार को संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. बैठक शाम करीब छह बजे होगी. बैठक में बोर्ड भाजपा के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी. सूत्रों के अनुसार, एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री वाइस प्रेसिडेंट के नामांकन में शामिल होंगे. एनडीए के उम्मीदवार 21 अगस्त को नामांकन दायर करेंगे.

 

Vice President Elections: पीएम मोदी और नड्डा उम्मीदवार के नाम पर लगाएंगे अंतिम मुहर- रिजिजू
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा वाइस प्रेसिडेंट चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार को फाइनल करेंगे. एनडीए की बैठक के बाद रिजिजू ने ये बातें कही थीं. बैठक में जेपी नड्डा, अमित शाह , राजनाथ सिंह, श्रीकांत शिंदे, मिलिंद देवड़ा, प्रफुल्ल पटेल, चिराग पासवान, राम मोहन राय, उपेंद्र कुशवाहा, अनुप्रिया पटेल और रामदास अठावले सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे.

Vice President Elections: चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस
बता दें, चुनाव आयोग ने सात अगस्त को भारत के नए उप राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में एक नोटिस जारी किया था. आयोग ने नोटिस में नामांकन पत्र दाखिल करने और उम्मीदवारी वापस लेने की तारीखों की जानकारी दी थी.

Vice President Elections: जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा
बता दें. संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अचानक पद से इस्तीफा दिया, जिसके बाद से देशभर में चर्चाएं बढ़ गईं थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उन्होंने पत्र लिखा और इस्तीफा देने की बात की. उन्होंने इस्तीफा देने का कारण स्वास्थ्य को बताया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और डॉक्टरों की सलाह मानते हुए मैं पद से इस्तीफा दे रहा हूं. इस कदम से राजनीतिक हलकों में अटकलें बढ़ गई हैं. विपक्ष ने कई सवाल उठाएं हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com