नए जीएसटी रिफोर्म्स इन दिनों देश में चर्चा का विषय है. वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण के नेतृत्व वाली जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्लैब में सुधार करके आम लोगों को बड़ी राहत दी है. जीएसटी सुधारों के बाद अब चार की जगह सिर्फ दो स्लैब्स ही होंगे. भाजपा नेताओं ने जीएसटी सुधारों की प्रशंसा की है. एक दिन पहले जीएसटी सुधारों के लिए भाजपा सांसदों ने पीएम मोदी का सम्मान किया. मामले में अब कांग्रेस सासंद की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. कांग्रेस सांसद ने नए रिफोर्म्स का समर्थन किया है.
जीएसटी सुधारों पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मुझे लगता है कि अब जीएसटी एक अधिक निष्पक्ष व्यवस्था है. हमें उम्मीद है कि ये हर किसी के लिए बेहतर होगा. शशि ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में पिछले कई वर्षों से हम इसकी मांग कर रहे थे. मुझे लगता है कि हमारे नेता चार स्लैब्स को दो या फिर एक करने की मांग कर रहे थे. अब लोगों के साथ न्याय हुआ है.
नए बदलाव ज्यादा निष्पक्ष हैं- थरूर
उन्होंने आगे कहा कि जब देश में चार दरें थी, तो ये भ्रामक और कठिन था. लोग इससे खुश नहीं थे. इसलिए मुझे लगता है कि नए बदलाव अब ज्यादा निष्पक्ष हैं. हमें उम्मीद है कि ये व्यवस्था हर सभी के लिए अच्छी होगी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal