पश्चिमी सिंहभूम , सदर प्रखंड के भादुड़ी पंचायत अंतर्गत उलिहातु गांव में शुक्रवार देर रात मनसा पूजा विसर्जन के दौरान गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद में गांव के ही सचिन बिरुली ने विष्णु भोंज की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह से ही विसर्जन की गाड़ी खड़ी करने को लेकर विष्णु और सचिन के बीच कहासुनी चल रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि सचिन नशे की लत का शिकार है और अक्सर परिवार वालों से झगड़ा करता रहता था। विष्णु ही कई बार उसे समझा-बुझाकर शांत करता था। लेकिन शुक्रवार सुबह विवाद बढ़ गया और देर रात विसर्जन के दौरान सचिन ने पत्थर से प्रहार कर विष्णु की जान ले ली।
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आरोपित सचिन को भी पकड़कर सदर अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद सचिन ने खुद को बचाने के लिए धारदार हथियार से अपने ही गले पर वार कर खुदकुशी का प्रयास किया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना से गांव में शोक और दहशत का माहौल है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
