लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बिहार के अररिया, सुपौल और मधुबनी में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ की रैलियों की बिहार में भारी डिमांड है जिसकी वजह से वो लगातार प्रचार में जुटे हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, “ बिहार का नौजवान बिहार में काम करेगा, बिहार का नाम करेगा, यह BJP-NDA सरकार का संकल्प है।”
उन्होंने कहा है कि माता जानकी की कृपाभूमि, कला और क्रांति की धरा अररिया, सुपौल और मधुबनी की राष्ट्रवादी जनता जनार्दन से आज संवाद करूंगा।विकसित बिहार’ की दिशा में बिहार वासी बढ़ चुके हैं।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर रविवार की शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा। इस चरण में 1302 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 1165 पुरुष, 136 महिला और 1 थर्ड जेंडर के उम्मीदवार शामिल हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम 24 घंटे में मतदाताओं को गोलबंद करने को लेकर उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताक झोंक दी है।
बिहार विधानसभा चुनाव के इस चरण में 20 जिलों के 122 विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को मतदान होगा। इनमें 101 सामान्य, 19 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटें शामिल हैं।
इससे पहले बिहार चुनाव में पहले दौर का मतदान कल शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। बिहार विधानसभा के लिए पहले दौर में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत वोट डाले गए। एक हजार 314 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य ईवीएम मशीनों में कैद हो गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
