”पंचर बनाने वाले आकर विकास को कर देंगे पंचर”, अररिया में गरजे योगी आदित्यनाथ

अररिया, 09 नवंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नरपतगंज हाई स्कूल स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों कांग्रेस, राजद और समाजवादी पार्टी पर सीधा प्रहार किया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन की अररिया जनपद में आयोजित इस जनसभा के जरिए यूपी के मुख्यमंत्री ने खुलकर कहा कि बिहार में फिर से ‘जंगलराज’ लाने की कोशिश करने वालों को रोकना जरूरी है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंचर बनाने वाले यहां आकर विकास को पंचर करने का काम करना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेताया कि नरपतगंज को किसी भी तरह से ‘घुसपैठियों का लॉन्चिंग पैड’ नहीं बनने देना है।

भारत को स्वर्ण युग देने वाले बिहार को महागठबंधन ने बना दिया बीमारू
यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस बिहार ने दुनिया को नालंदा विश्वविद्यालय और ज्ञान की रोशनी दी, उसी बिहार को कांग्रेस और राजद की जोड़ी ने निरक्षरता और अराजकता की तरफ धकेल दिया। उन्होंने कहा कि इस धरती ने मां जानकी, महात्मा बुद्ध और भगवान महावीर को जन्म दिया है। यही धरती आर्यभट्ट, चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य की धरती है, लेकिन कांग्रेस-राजद ने इस पवित्र भूमि को जातीय विभाजन और माफियागीरी से कलंकित किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने समाज को जाति के नाम पर बांटा, सरकारी खजानों की लूट मचाई और बिहार के नौजवानों को बेरोजगार बनाया। इनकी करनी से बिहार बीमारू बन गया, जबकि यह वही भूमि है जिसने भारत को स्वर्ण युग दिया।

यूपी में माफिया पर बुलडोजर चलाकर हड्डी पसली एक कर दी जाती है
यूपी के सीएम ने विपक्षी गठबन्धन पर सीधे-सीधे आरोप लगाया कि कांग्रेस, राजद और उनके सहयोगी जातिगत विभाजन और माफिया-समर्थन के जरिए बिहार में अराजकता के लिए ज़िम्मेदार हैं। सभा में योगी ने यह भी कहा कि यूपी में माफिया पर बुलडोजर चलता है और उसकी हड्डी पसली एक कर दी जाती है। माफिया द्वार कब्जा की गई जमीन पर गरीबों के लिए हवेलियां बनाई जा रही हैं।

जाति को जाति से लड़ाता है महागठबंधन
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार जब से कांग्रेस-राजद के दौर से बाहर आया है, तब से ही विकास की राह खुली है। उन्होंने कहा कि जो लोग कभी जाति को जाति से लड़ाने और खानदानी माफिया को संरक्षण देने में लगे रहे, वे अब फिर से वही हालात पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद ने मिलकर समाज को बांटा, नौजवानों के अवसर छिने और किसानों तथा सामान्य जनता को विषम हालात में डाल दिया।

यूपी में न कर्फ्यू न दंगा, वहां सब चंगा
योगी आदित्यनाथ ने यूपी के पिछले साढ़े आठ साल के डबल इंजन शासन का ज़िक्र कर कहा कि वहां कर्फ्यू और दंगे अब नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यूपी न कर्फ्यू न दंगा है, वहां सब चंगा है। वह इसे एनडीए के सुशासन की सफलता के रूप में पेश करते दिखे। उन्होंने बिहार के विकास के लिए नितीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 2005 के बाद से बिहार में रोड, बिजली, पेयजल, शैक्षणिक और चिकित्सा संस्थानों की श्रृंखला बनकर आई है और मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 11 साल में यह और भी तेज हुआ। योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राममंदिर के निर्माण और उससे जुड़े विकास कार्यों का भी संदर्भ देते हुए कहा कि आस्था और विकास दोनों का सम्मान एनडीए ही करेगा।

“रामलला हम आएंगे” से “भव्य अयोध्या धाम” तक
यूपी के मुख्यमंत्री ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण का उदाहरण देते हुए कहा कि एनडीए जो कहता है, वह कर के दिखाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा था कि राम तो हुए ही नहीं। आरजेडी ने रथयात्रा को रोका था और समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोली चलाई थी। लेकिन आज अयोध्या में भगवान श्रीराम विराजमान हैं और भव्य राममंदिर बन चुका है। योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि, निषादराज, माता शबरी और जटायू जैसी पवित्र विभूतियों की स्मृति में स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य अयोध्या के दर्शन करेंगे।

नरपतगंज से देवंती यादव को समर्थन की अपील
सभा में सीएम ने नरपतगंज से एनडीए द्वारा घोषित प्रत्याशी देवंती यादव के पक्ष में वोट मांगा और कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी की जमानत जब्त होगी और देवंती यादव भारी मतों से विजयी होंगे। उन्होंने लोगों से घर-घर जाकर मोदी जी और नितीश बाबू का संदेश पहुंचाने का आह्वान किया। योगी ने यह भी कहा कि प्रथम चरण में तय हो चुका है कि बिहार में महागठबंधन को आने नहीं दिया जाएगा और नरपतगंज में कमल को खिलाने का समय है।

इस अवसर पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद गुजरात देवु सिंह चौहान, नरपतगंज से एनडीए प्रत्याशी देवंती यादव, विधानसभा प्रभारी राजेश चंद्र झा, विधानसभा संयोजक नवीन यादव, जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उमानंद राय, जिला मंत्री आलोक साह, जिला महामंत्री राजेन्द्र यादव, आकाश राज, नागेश्वर यादव और लोजपा के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com