उत्तर प्रदेश में 23 अपर पुलिस अधीक्षक के तबादले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 23 अपर पुलिस अधीक्षक के तबादले कर दिए। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कई अफसरों को नई तैनातियां दी गई हैं, जबकि कुछ अधिकारियों के स्थानांतरण निरस्त भी किए गए हैं।

जारी सूची के मुताबिक बी.एस. वी. कुमार को उपसेनानायक, 47वीं वाहिनी पीएसी, गाजियाबाद में तैनात किया गया है। सच्चिनानंद को अपर पुलिस अधीक्षक, एसएसएफ मुख्यालय लखनऊ में नई जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह डॉ. संजय कुमार को उपसेनानायक, 27वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर भेजा गया है।

सुबोध गौतम को अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), हरदोई में तैनात किया गया है, जबकि नृपेंद्र को अपर पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निवेश कटियार को अपर पुलिस अधीक्षक, यूपी-112 में तैनाती दी गई है। दिनेश कुमार पुरी को अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी), गोरखपुर में भेजा गया है।

संतोष कुमार द्वितीय, जो अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे, उनका पहले गोरखपुर स्थानांतरण किया गया था, लेकिन अब उनका तबादला निरस्त कर दिया गया है। सीताराम को अपर पुलिस अधीक्षक (विधि प्रकोष्ठ), मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ में नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा सिद्धार्थ वर्मा को कुशीनगर में अपर पुलिस अधीक्षक, सुमित शुक्ला को शामली में अपर पुलिस अधीक्षक, ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को गोरखपुर (उत्तरी) में, अशोक कुमार सिंह को बहराइच (नगर) में तथा राजकुमार सिंह को ईओडब्ल्यू, लखनऊ में तैनाती दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com